डेनमार्क से आए विशेषज्ञों ने सांसद सेठ से की शिष्टाचार मुलाकात
डॉ अजय ओझा।
6G व अन्य तकनीकी के क्षेत्रों में बेहतर कार्य पर हुई चर्चा ।
सांसद को दिया डेनमार्क आने का न्योता ।
रांची, 21 नवंबर । आरहुस विश्वविद्यालय, डेनमार्क से आए तकनीकी मामलों के जानकार और भविष्य की तकनीकी को लेकर उसकी संभावनाओं पर काम करने वाले डॉ० रामजी प्रसाद और इसी विश्वविद्यालय में काम करने वाले डॉ० एंडर्स ने रांची के सांसद श्री संजय सेठ से शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ० रामजी प्रसाद 6G तकनीकी को वैश्विक पहचान देने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वायरलेस कम्युनिकेशन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वही एंडर्स व्यवसाय विकास व तकनीकी के क्षेत्र के विशेषज्ञ है। अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने वाले इन दोनों ही विद्वानों को डेनमार्क की सरकार के द्वारा भी कई अवार्ड दिए गए हैं। रांची में सांसद से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान इन्होंने तकनीकी और पर्यावरण के बीच कैसे समन्वय बन सके। तकनीकी भी साथ-साथ चले और पर्यावरण भी संरक्षित रहे। राष्ट्र की एक बेहतर इकोसिस्टम विकसित किया जा सके, इस पर विस्तृत बातचीत की। डॉ० रामजी प्रसाद का बीआईटी, मेसरा से भी बहुत गहरा संबंध रहा है। उन्होंने यहां लंबे समय तक बतौर शिक्षक कार्य भी किया है। इस शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में उन्होंने सांसद को डेनमार्क आने का आमंत्रण भी दिया, जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकार किया। मुलाकात के संबंध में सांसद ने बताया कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। इन से मुलाकात कर दुनिया को कैसे एक नई दिशा दी जा सके, तकनीकी के क्षेत्र में भारत में भी कैसे बेहतर काम हो सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। डेनमार्क और भारत का संबंध आने वाले दिनों में और बेहतर हो सके, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर बीआईटी, मेसरा के पूर्व छात्र संघ (बिटोसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस० डी० सिंह एवं बीआईटी के पूर्ववर्ती छात्र एवं जाने माने उद्योगपति चंद्रकांत रायपत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।