सीबीएसई 12वीं परीक्षा का मानक तय करने के लिए कमेटी का गठन

Share:

जयति भट्टाचार्य।
सीबीएसई ने पहले ही कोरोना महामारी को देखतेे हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की थी और 12वीं को स्थगित किया था। 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सीबीएसई की मीटिंग में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया। 10वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षकों की टीम गठित की गई हैै। यह टीमें छात्र्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करेंगें।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का मानक तैयार करने के लिए एक 12 सदस्यों की कमेटी का गठन हुआ है जिसमेें संयुक्त सचिव विपिन कुमार भी हैं। यह कमेटी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बनाई हैै। शनिवार को कमेटी की पहली बैैठक हो सकती है। इसके पश्चात कमेटी शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर अपनी रिपोर्ट तैयार करके मंत्र्रालय को सौंपेगी। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मंत्रालय रिजल्ट तेैयार करने की मंजूरी देेगा।
रिजल्ट बनाने के दोे सूत्र हो सकते हैं। पिछले तीन साल यानि 9वीं, 10वीं और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए 12वीं के रिजल्ट का मूल्यांकन किया जाए अथवा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाए।


Share: