पूर्ब चेयरमैन में दिया 51 हजार की चेक

कौशाम्बी: पूरे विश्व मे कोरोना वायरस से फैली महामारी के संकट से निपटने में सरकार का सहयोग करने में पूर्ब चेयरमैन ने भी सहायता राशि दी है ।
कोरोना से जंग में नगर पंचायत भरवारी के पूर्ब चेयरमैन गंगा प्रसाद केशरवानी उर्फ काले भाई द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस विभाग को दी गई 51 हजार रुपये सहयोग राशि। सहायता राशि चेक को एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह को पूर्ब चेयरमैन ने सौंपा।