टीएमसी नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलने से हड़कंप

Share:

हावड़ा के उलूबेरिया में टीएमसी के नेता के घर ईवीएम एवं वीवीपैट मिला। आयोग के अनुसार यह ईवीएम एवं वीवीपैट रिजर्व थे और उन्हें अब चुनाव प्रकिया से हटा दिया गया है। इस प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी तपन सरकार को निलंबित कर दिया है।

ईवीएम और वीवीपैट टीएमसी नेता के घर कैसे पहुंचा ? यह बंगाल की विधान सभा सीट नंबर १७७ के सेक्टर १७ में हुआ। हुआ यूं कि ग्रामीणों ने टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और चार वीवीपैट मशीनों को बरामद किया। चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम और चार वीवीपैट मशीन सेक्टर अधिकारी तपन सरकार के पास था। वह अपने सेक्टर में ही थे। मतदान से एक रात पहले वह मशीनें साथ लेकर रात में सोने अपने रिश्तेदार टीएमसी नेता गौतम घोष के यहां चले गए। ऐसे ईवीएम और वीवीपैट मशीनें टीएमसी नेता के यहां पहुंच गई। चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी तपन सरकार के साथ पुलिस की पूरी टुकड़ी को निलंबित कर दिया।

दक्षिण २४ परगना के कैनिंग वेस्ट विधानसभा इलाके से हिंसा की खबर आई। वहां से भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई की खबर आई तो हुगली से भाजपा समर्थक की पत्नी की हत्या की। दोनों का इल्जाम टीएमसी पर लगा है। खबरें मिली कि दुर्गापुर के कैनिंग पूर्व में आईएसएफ और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। राईदिघी विधानसभा इलाके में टीएमसी पर पोस्टर फाड़ने का आरोप भाजपा ने लगा दिया।
दक्षिण २४ परगना के डायमंड हार्बर सीट के भाजपा उम्मीदवार दीपक हालदार ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे दगीरा बादुलदंगा में लोगों को वाट डालने से रोक रहे हैं। उन्हीेंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी कर दी है।


Share: