ईशा कोपिकर ने भाई – भतीजावाद का आरोप लगाया बॉलीवुड पर
जयति भट्टाचार्य ।
ईशा कोपिकर, आप भूल गए क्या ? अरे खल्लास गर्ल, याद आ गया न। कई सालों से वह पर्दे पर नहीं दिखी लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह वेब सीरीज और कुछ फिल्मों में नजर आएंगी। असल में यह सब कोरोना की वजह से अटक गई थी।
ईटाइम्स से बात करते हुए ईशा ने गजब का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बाॅलीवुड में कैप्स और नेपोटिज्म दोनों है। ईशा के अनुसार 2000 के दशक के प्रारंभ में उन्हें एक फिल्म करनी थी लेकिन एक जानी मानी अभिनेत्री के कुछ काॅल की वजह से रोल उनसे छिन गया और अभिनेत्री की बेटी की झोली में जा गिरा।
इसी साक्षात्कार में ईशा ने कहा कि साल 2000 के मध्य में एक लोकप्रिय निर्माता ने ईशा को बुलाकर कहा कि उसे हीरो के गुड बुक में रहना होगा। ईशा इसका मतलब नहीं समझ पाई। उसने हीरो को फोन किया। हीरो ने उसे अकेले में मिलने को बुलाया। तब ईशा ने निर्माता को फोन करके कहा कि वह बाॅलीवुड में अपनी प्रतिभा एवं लुक के कारण है। उसे इसी से अच्छा काम मिल जाए तो अच्छा होगा। उसे फिल्म से बाहर कर दिया गया।