सौभाग्य योजना से 11.41 लाख घरों का हुआ विद्युतीकरण
डॉ अजय ओझा।
सौभाग्य योजना से 11.41 लाख घरों का हुआ विद्युतीकरण।
सांसद संजय सेठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब।
रांची, 1 अगस्त । भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के द्वारा सौभाग्य योजना के तहत सभी गैर विद्युतकृत घरों को विद्युत कनेक्शन देने का कार्य वर्ष 2017 से किया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की। सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। बीते 3 वर्षों में इस स्कीम के तहत झारखंड राज्य में भी बड़ी मात्रा में धनराशि आवंटित की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर०के० सिंह ने लोकसभा में दी। रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने मानसून सत्र में झारखंड में सौभाग्य योजना से संबंधित सवाल लोकसभा में रखा था।
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड में सौभाग्य योजना की संस्वीकृत राशि 887 करोड रुपए है। इस परियोजना को बंद करने की लागत 472 करोड रुपए हुए। वही विगत 3 वित्तीय वर्ष में कुल ₹92 करोड़ का निर्मुक्त अनुदान राज्य को दिया गया है। सौभाग्य योजना के तहत झारखंड के एक 1141230 घरों को विद्युत का कनेक्शन दिया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके तहत रांची जिला में 54130 घरों को विद्युत कनेक्शन दिया गया। वही चतरा जिला को सबसे अधिक 86690 घरों को विद्युत कनेक्शन दिया गया।