बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है कांके में करंट से तीन भाई बहनों की मौत : दीपक प्रकाश
डॉ अजय ओझा।
रांची, 17 अगस्त । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज कांके में घर पहुंचकर 14अगस्त को बिजली करंट से हुई तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की।
श्री प्रकाश ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की जिम्मेवार राज्य का बिजली विभाग है जिसने एक परिवार की खुशियां छीन ली।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील और लापरवाह है।
कहा कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार का एक अदना पदाधिकारी ,कर्मचारी भी घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा नही लिया। संवेदनहीनता का इससे बड़ा उदाहरण नही हो सकता ।
कहा कि उपर्युक्त घटना के पहले बड़ी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए अनेक बार घर के ऊपर से गुजरने वाले ग्यारह हजार वोल्ट के तार को हटाने केलिए परिजनों ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया था। लेकिन विभागीय अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहे।
कहा कि आज भी घटना स्थल के पास ही सरकारी विद्यालय के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना की पुनरावृति हो सकती है।
उन्होंने कहा कि तीन भाई बहनों की मौत से केवल परिजनों ने अपने पुत्र पुत्री को ही नहीं खोया है बल्कि समाज ने संघर्ष के बल पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रतिभा को भी खोया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से बिजली विभाग के दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ परिजनों को मुवाबजा एवम नौकरी देने की मांग की। साथ ही ऐसे आवासीय क्षेत्र ,विद्यालयों,कार्यालयों के ऊपर गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार को जल्द हटाने की मांग की।