ईद का दिखा चांद चौकी पुलिस ने क्षेत्र में की फ्लैग मार्च
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के चौकी शहजादपुर प्रभारी राजीव नारायण सिंह चौकी प्रभारी फ्लैग मार्च कर ईद का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों में मनाने की अपील की गई है। और यह भी कहे सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी। ईद को लेकर ईद का त्यौहार अपने घरों में ही मनाएं और नमाज को भी घर में ही पढ़ें इसको लेकर जनपद के पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। लोगों से अपील की गई है। कि त्योहार को और नमाज को घरों में ही पढ़ें, ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके शहजादपुर पुलिस फोर्स ने क्षेत्र में गश्त की और लोगों से घर में रहने की अपील की कोरोना संक्रमण को लेकर कौशाम्बी में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी किसी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ क्षेत्र में दौरा किया गया शहजहदपुर जामा मस्जिद के पास लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए समझाया गया। कि ईद के त्यौहार को घर में ही मनाएं और नमाज के लिए भी कोई मस्जिद ना जाए घर में ही नमाज अता की जाये।

मनोज करवरिया मो० 6387244837