विश्व स्वस्थ संघटन : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अन्य समस्याओ का उत्पन्न
जेनेवा से डब्ल्यू एच ओ महानिदेशक का दावा और चिंताएँ: डब्ल्यू एच ओ महानिदेशक टेद्रोस बी गेब्रेएसस ने क़ोरोना वायरस वैक्सीन के साकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह इबोला के विकास में तेज़ी लाई गई थी, उसी तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में वक़्त लगेगा। उन्होंने कहा कहा कि डब्ल्यू एच ओ इस महामारी के अन्य सेवाओं, ख़ासकर बच्चों के लिए उपलब्ध सेवाओं पर होने वाले दुष्प्रभावों को ले कर चिंतित है। उन्होंने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि अफ़्रीका, पूर्वी यूरोप, लेटिन अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में बढ़ते मामलों को ले कर चिंतित हैं। उन्होंने शंका जताई है कि इन देशों में टेस्टिंग के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण संक्रमित लोगों की संख्या और मौत के आँकड़ों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है।