आर्थिक पैकेज से स्टाक मार्केट में तीसरे दिन भी तेज़ी

Share:

न्यू यॉर्क 27 मार्च (हिस): फ़ेड रिज़र्व  और कांग्रेस के आर्थिक पैकेज की संजीवनी से वाल स्ट्रीट स्टाक मार्केट में तीसरे दिन भी तेज़ी का माहौल रहा। इसका रोज़गार मार्केट की लगातार गिरावट पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। कोरोनावायरस की मार से एक सप्ताह की गिरावट के बाद आर्थिक पैकेज का अमेरिका के तीनों इंडेक्स पर सीधा असर पड़ा। ब्ल्यू चिप इंडेक्स में बीस प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। डाव में 1351.62  अंकों की वृद्धि अर्थात 6.4 की वृद्धि के पश्चात ब्ल्यू चिप शेयर एक बार फिर ‘बुल मार्केट दायरे’ में आ गए हैं। इसके बावजूद ‘डाव’ इंडस्ट्रियल  अभी 21 प्रतिशत नीचे हैं।    स्टेंडर्ड एंड पूअर 500 में भी तीसरे दिन लगातार 154.51  अंक अर्तात 6.2 प्रतिशत की तेज़ी से 2630.70  अंकों पर आ गया, जो पिछले 87 वर्षों में पहली बार लंबी छलाँग है। टेक्नोलाजी प्रेरित नेस्डक में भी गुरुवार को 5.6% अर्थात 413.24  अंकों की बढ़त से यह इंडेक्स  भी 7797.54  अंकों पर आ गया और ग्रीन रेखा पर स्थिर हो गया  है।  बता दें कि श्रम विभाग ने 38 लाख श्रमिकों के रोज़गार ख़त्म होने की पुष्टि की है, लेकिन इसका स्टाक मार्केट पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यह पिछली मंदी से पाँच गुना अधिक है। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *