ईरान की राजधानी तेहरान के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप, 1 व्यक्ति की मौत, 11 घायल
नई दिल्ली, 08 मई । ईरान की राजधानी तेहरान के पास दमावंद टाउन में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। साथ ही भूकंप के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई है तथा 11 लोग घायल हो गए हैं।
ईरान की इमरजेंसी ऑर्गेनाईजेशन के प्रवक्ता के बताया कि भूकंप के कारण एक 60 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ हा 11 लोग घायल भी हो गए हैं जो डर के कारण भागने की कोशिश कर रहे थे। घायलों में 5 लोग गिलावंद नगर और 6 तेहरान के पूर्वी भाग के हैं।
भूकंप की गहराई 7 किलोमीटर थी। भूकंप उत्तरी आक्षांश पर 35.777 डिग्री और पूर्वी देशांतर पर 52.045 डिग्री था। भूकंप के कारण लोगों में डर पैदा हो गया और लोग यहां-वहां भागने लगे। कुछ लोग बाहर खड़ी अपनी गाड़ियों में ही सो गए।
गाड़ियों की भीड़ के कारण जाम लग गया। गैस स्टेशन के बाहर लंबी लाइन भी देखी गई। तड़के भूकंप के कारण इंटरवनट की स्पीड भी कम हो गई। झटके अलबोर्स, कोम, कासविन, मजनदारन प्रांतों में महसूस हुए जो तेहरान के पड़ोस में हैं।
आपातकाल की टीम और बचाव दल भूंकप प्रभावित इलाकों में पहुंच गई है। दमावंद नगर के रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि वह घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।