दुर्गा विसर्जन को ले कर आयोजकों और प्रशासन के बीच अलग राय
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को इस बात के लिए अनुरोध किया है कि मूर्ति विसर्जन को अंधावा के गन्दे तलाब में ना किया जाए। उसका मूल कारण यह है कि तालाब तक पहुंचने वाला मार्ग की चौड़ाई बहुत कम है और वाहनों और भक्तो की संख्या को ध्यान में रखकर कोविड 19 के अंतर्गत सोशल दूरियां ( Social distancing ) का पालन नहीं हो पाएगा।
एसोसिएशन के सचिव श्री पी.के.राय ने बताया कि शासन और प्रशसन को इस बात की जानकारी है कि इलाहाबाद उच्च न्यायायलय ने गंगा किनारे काली सड़क के पास कृत्रिम तलाव में मूर्ति विसर्जन की बात पर आदेश सन 2014 और 2015 को पारित कर चुकें है।
श्री राय ने प्रेस को अवगत करवाया है कि सोमवार को माननीय उच्च न्यायालय में प्रतिमा विसर्जन की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता श्री विजय चन्द्र श्रीवास्तव एवम सुनीता शर्मा द्वारा बहस किया जाएगा।