कोरोना वायरस प्रकोप : शहरी क्षेत्रों में बिगड़ रहे हालात, 150 का आटा 200 रुपये में बिक रहा

Share:

दुर्ग/ भिलाई, 26 मार्च (ह‍ि.स.)। कोरोना के कारण शहरी क्षेत्रों में धीरे-धीरे हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। एक ओर जहां कोरोना के पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगाातार बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदार राशन की कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं। दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों में स्थित किराना की दुकानों में आटा दाल की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि कर दी गई है। 150 रुपये में बिकने वाला पांच किलो आटा का पैकेट 200 से 220 रुपये किलो में बिक रहा है। यही नहीं दाल व तेल के दामों में भी बेताहाशा वृद्धि कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। साथ ही रोजमर्रा की जरूरत के लिए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही गई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि लोगों को राशन का सामान, दूध, पानी, पेट्रोल व गैस के लिए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। अब जब प्रदेश में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू कर दिया गया है तो आवासीय क्षेत्रों में किराना का सामान बेचने वालों की चांदी हो गई है। दाल, आटा, तेल सहित कई जरूरत की चीजों की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
यहां राशन की बात ही नहीं सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। प्रशासन से सब्जी मंडियों को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। सब्जी मंडी तो अपने समय पर खुल रहा है लेकिन सब्जियों के दाम लोगों के होश उड़ा रहे हैं। आलू 40 रुपये प्रति किलो तो प्याज 30 रुपये प्रतिकिलों की दर पर बिक रहे हैं। बंद गोभी और लौकी जैसी सब्जियों के दाम भी 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। भिंडी और कुंदरू 50 रुपये प्रति किलो तो करेला 60 से 70 रुपये तक बिक रहा है। टमाटर भी 30 रुपये किलो हो गया है। लोग महंगे दरों पर सब्जियां खरीदने पर मजबू हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *