दुबई में लॉकडाउन के बीच सरकार ने शुरू की शराब की होम डिलीवरी

Share:

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दुबई शहर के राजस्व (Revenue) का एक बड़ा हिस्सा शराब की बिक्री से ही आता है ऐसे में वहां लॉक डाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी शुरू की गई है। शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी देते हुए प्रशासन ने बयान में कहा कि लोगों को शराब की बहुत ज़रुरत है।  दुबई में लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किये गए हैं। आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोडकर सभी नागरिकों एवं वहां रहने वालों को घर से निकलने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होती है।

सरकारी अमीरात्स एयरलाइन द्वारा नियंत्रित कंपनी मैरीटाइम एंड मर्सेंटाइल इंटरनेशनल (एमएमआई) तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न ने पार्टनरशिप  कर एक वेबसाइट बनाई है जिसमें वे शराब और बीयर को होम डिलीवरी करते है। दुबई में चौबीसों घंटे का लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमें लोगों को किराने की दुकान तक जाने के लिए भी पुलिस से अनुमति मांगनी पड़ती है। 

हिन्दुस्थान समाचार/राधा तिवारी/मनीष


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *