नशे में धुत पति ने पत्नी को शलवार से गला घोंटकर हत्या कर पांच घंटे से दुष्कर्म करने के बाद पुलिस को फ़ोन कर के बुलाया
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.) । रोहिणी जिले के कंझावला इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शलवार से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव के साथ दुष्कर्म किया। नशे में धुत आरोपी पांच घंटे तक शव के साथ बैठा रहा।
आरोपी को जब कुछ होश आया तो वह सीधा कंझावला थाने पहुंचा और उसने पुलिस को पत्नी की हत्या करने की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन पर एक महिला का अर्द्धनग्न शव पड़ा हुआ था। महिला के गले में शलवार लिपटी थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान सतपाल (40) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक मृतक सपना (24) (बदला हुआ नाम) अपने पति सतपाल के साथ जेजे कॉलोनी सावदा, कंझावला में रहती थी। सतपाल और सपना की यह दूसरी शादी थी। सपना के पहले पति की मौत हो गई थी। उससे सपना के यहां दो बेटियां हैं जो फिलहाल सपना की मां के साथ रहती हैं।वहीं सतपाल की वर्ष 2018 में एक जूते-चप्पल बनाने की फैक्टरी में सपना से मुलाकात हुई तो वह उस पर लट्टू हो गया। उसने बिना तलाक दिए अपनी पहली पत्नी को छोड़कर सपना से दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा।दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर था। सतपाल अपनी पत्नी पर शक करता था। मंगलवार रात को वह शराब पीकर घर लौटा तो उसने देखा कि सपना फोन पर किसी से बात कर रही है। इस बात से सतपाल आग बबूला हो गया। आरोपी ने सपना की पहनी हुई शलवार से उसका गला घोंट दिया।बाद में नशे की हालत में सपना के शव के साथ संबंध बनाए। करीब पांच घंटे बाद उसका नशा उतरा तो वह सीधा थाने पहुंचा। शव के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि शव के साथ दुष्कर्म हुआ है नहीं।पुलिस ने सपना और सतपाल के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रिमांड पर लेने के दौरान आरोपी ने कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा किया है। पुलिस उसके आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।