ड्रग इंस्पेक्टर के घर छापेमारी, मिले नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

Share:

दिनेश शर्मा” अधिकारी”।
नई दिल्ली। राज्य में निगरानी विभाग इन दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र मे बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां दबिश दी है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और अन्य दस्तावेज बरामद होने की सूचना है। बताया जाता है कि ड्रग इंस्पेक्टर के पटना सुल्तानगंज स्थित आवास से इतने नोट मिले कि उसे गिनने के लिए स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम को मशीन मंगवानी पड़ी। अभी तक 3 करोड़ कैश की बरामदगी की सूचना है. ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के आवास समेत चार ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग ने अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था और न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज छापेमारी चल रही है। निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में तीन जगहों पर और गया में एक जगह पर निगरानी विभाग के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गया में निगरानी डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के सुल्तानगंज आवाज से लगभग तीन करोड़ बरामद किया गया है। इसके अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया, जिसका आकलन किया जा रहा है।

दरअसल बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग, विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में आज ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों से दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। निगरानी की टीम गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत रामसागर तालाब स्थित मनोरमा अपार्टमेंट में छापेमारी को पहुंची। यहां पटना में पोस्टेड रहे ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के दो फ्लैट हैं, जिसका नंबर 201 और 202 बताया गया है। हालांकि इस फ्लैट को ड्रग इंस्पेक्टर ने किराए पर लगा रखा है। निगरानी की टीम ने किरायेदारों से भी पूछताछ की है और लगातार कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।


Share: