360 घंटे में डीआरडीओ ने तैयार की वाराणसी में अस्पताल

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

कुछ दिन पहले वाराणसी का हाल कोरोना सेे बदहाल हो गया था। अस्पतालों मेें न तो बेड था न ही आक्सीजन। जनता बेहद परेशान थी। तब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र केे सांसदों और जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैैठक करके स्थिति को समझा और कोरोना से लड़नेे का निर्देष दिया। दूसरेे दिन ही डीआरडीओ ने वाराणसी में समस्त सुविधाओं से युक्त एक अस्पताल बनाने की घोषणा की।

जैसा नाम वैसा काम, भारतीय सेना ने 360 घंटे में 750 बेड का अस्पताल बना डाला। बेड के अलावा वेंटीलेटर, आक्सीजन, दवा इत्यादि का प्रबंध भी हो गया। अपनेे डाॅक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को लगाया और स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग लिया। सोमवार को 250 आईसीयू बेड पर भर्ती का कार्य भी प्रारंभ हो गया हैै।


Share: