नाटक लॉटरी का सफल मंचन कलाकरों ने सशक्त अभिनय से चरित्र को किया जीवंत

Share:

मनीष कपूर।

समयांतर नाट्य संस्था की ओर से प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी “लॉटरी” का मंचन कल शाम 6:30 बजे, समयांतर के पूर्वाभ्यास स्थल पर हुआ। लॉटरी से 10 लाख जीतकर विक्रम अपने वर्ल्ड टूर और पुस्तकालय बनवाने के सपने को पूरा करने के लिए, अपने दोस्त मास्टर राजीव की मदद से लॉटरी का टिकट खरीदता है। विक्रम के साथ-साथ उसका पूरा परिवार भी लॉटरी का टिकट खरीदकर, दस लाख़ का मालिक बनने के सपने देखने लगता है। इस दौरान उन सबके आपसी रिश्ते किन किन बदलावों से गुज़रते है, इसी जद्दोजहद को बयां करती है, मुंशी प्रेमचंद की लिखी कहानी लॉटरी।

मंच पर विक्रम की सशक्त भूमिका में सफ़ल सिंह, और मास्टर की भूमिका में गौतम त्रिपाठी ने की वहीं शिवम प्रताप सिंह, प्रगति रावत, अनामिका पाल, नवीन मिश्रा, प्रभात गुप्ता और कन्हैया लाल ने सशक्त अभिनय से विभिन्न चरित्रों को जीवंत किया। दर्शकों ने नाटक का भरपूर लुत्फ उठाया। निर्देशन गौतम त्रिपाठी और अनामिका पाल का रहा। निर्देशकीय सहयोग राकेश वर्मा ने किया। प्रकाश परिकल्पना महेंद्र कनौजिया, संगीत संचालन जय द्विवेदी, मंच संचालन प्रगति रावत व वस्त्र विन्यास- सोनाली आर्या का रहा।

जीवन का पहला अनुभव एक निर्देशक के तौर पर। खट्टा मीठा सा अनुभव सीमित संसाधन के साथ ! विशेष आभार छोटे भाई जय द्विवेदी का बहुत मेहनत की मंच निर्माण और लाइट में।


Share: