बच्चों को मार्ग दर्शन और प्रशिक्षण देने हेतु ग्राम छतनाग में जुड़े कई बुद्धजीवी

Share:

जयति भटाचार्य।

छतनाग। देश सेवा के पश्चात समाज की सेवा हेतु तत्पर एक “फौजी”, झूंसी थानांतर्गत, ग्राम छतनाग के निवासी आनन्द कुमार निषाद “फौजी” जिन्होने देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए संकल्प लिया था कि यदि देश के लिए बलिदान हो गया तो शहीद कहलाऊंगा और सेवानिवृत्त हुआ तो देश के अंदर, समाज से ऐसे नौजवान युवक-युवतियों की सेना तैयार करूंगा जो देश के लिए बलिदान दे सके ।
ऐसे ही संकल्पों के साथ उक्त “फ़ौजी” ने प्रारंभिक दौर में गांव के कुछ बच्चों को साथ लेकर, गंगा की तराई में सैन्य सरीखे नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया। जैसा की सभी जानते हैं, कि अच्छे कार्य और कार्य करने वाले को कहीं न कहीं विरोध का सामना करना पड़ता है। “फ़ौजी” के साथ भी यही हुआ। किन्तु कुछ समय के साथ गांव एवं ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त होने लगा। “फ़ौजी” ने बच्चों को शारीरिक सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न खेलों एवं शिक्षा के विकास पर भी बल दिया। फलस्वरूप “फ़ौजी” द्वारा प्रशिक्षित पांच बच्चे, सेना, पुलिस एवं अन्य सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देश को दें रहें हैं ।
आज “फ़ौजी” के प्रशिक्षण शिविर में ग्राम छतनाग के अतिरिक्त विभिन्न गांवों से बच्चे सैन्य शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदर्शन, शारीरिक,स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास के लिए आते और अपने सुनहरे भविष्य की सफल यात्रा तय करते हैं ।
बच्चों के उत्साह एवं प्रशिक्षण शिविर की जानकारी आमजन के माध्यम से होते ही आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं की आदर्श आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने बताया कि, हमें ऐसे प्रयासों की सराहना करना चाहिए जिससे हमारे समाज और देश की बच्चियां आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं सशक्त बन कर अपने परिवार,गांव व देश का नाम रोशन कर सके
महिलाओं एवं बच्चियों को समाज में गौरवप्रद स्थान दिलाने के लिए वर्षों से संघर्षरत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न पारितोषिक से अलंकृत श्रीमती रीता निषाद ने कहा कि, आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में देश के विकास में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर योगदान दे रही है, हम आनन्द फौजी का देश की आधी आबादी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए चल रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहा हैं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग प्रयागराज मण्डल की अपर सांख्यिकी अधिकारी तलत यास्मीन ने बच्चों को प्रशिक्षण संबंधित सामग्री भेंट करते हुए, यह आश्वाशन दिया कि इन बच्चों के लिए प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के मुख्य निदेशक डॉ० बी०के० कश्यप ने प्रशिक्षुओं को लोवर, टी- शर्ट जूते आदि वितरित करते हुए बताया कि, आज हमारे समाज को ऐसे ही फौजियों की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के लिए देश की सीमा के साथ साथ देश को भीतर से मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं ।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक चिंतक अवधेश कुमार निषाद ने बताया कि, आज देश के प्रत्येक गांव में ऐसे ही एक “फौजी” की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के साथ देश का भविष्य भी तय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में एफ. एम. तड़का से प्रख्यात रेडियो जॉकी एवं रंगमंच अभिनेता राहुल चावला ने अपनी आवाज एवं अभिनय की भाव भंगिमा से लोगों का दिल जीत लिया ।
सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना शर्मा ने बच्चों को विविध विषयों पर मार्ग दर्शन दिए , न्यूज आफ प्रयागराज के संचालक, वरिष्ठ पत्रकार एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजुल शर्मा ने बताया कि आज समाज में ऐसे ही व्यक्तित्व की आवश्यकता है जिससे बच्चों को शारीरिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक ज्ञान प्राप्त हो सके ।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रशिक्षण शिविर के संचालक आनन्द कुमार निषाद “फ़ौजी” ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं सम्मान पत्र से अलंकृत कर सम्मानित किया ।
प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न सम्मानित नागरिक गण के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *