डीएम मनीष कुमार वर्मा व एस पी अभिनन्दन ने किया ज़िला जेल का किया निरक्षण
कौशाम्बी ज़िलाकारागार के कैदियों से मिले डीएम एसपी व क्षेत्राधिकारी एस एन पाठक। जेल में बन्द कैदियों से मुलाकात की अधिकारियों ने कैदियों से सुरक्षित रहने की अपील की और कहा कि अलग अलग स्थानों पर दूरी बना कर रहना है ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके।
जेल में डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अभिनन्दन ने जेल अधीक्षक को भी निर्देश दिया कि जेल में किसी भी कैदी को कोई भी मुश्किलें न झेलना पड़े इसके लिए आप द्वारा कैदियों को खाने पीने व साफ सफाई सेनेटाइजर का भी छिड़काव करवाया जाय। जिस्से किसी भी कैदी को कोई भी कष्ट न हो।