जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में पूरी ली समीक्षा

Share:

प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आवंटित बजट 71.65 करोड़ के सापेक्ष 57.31 करोड़ का व्यय सम्पादित किया गया है किन्तु यह तथ्य प्रकाश में आया कि तम्काबू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 24.78 प्रतिशत, वेक्टर बोड डिजिट के अन्तर्गत 32.54 प्रतिशत, कैन्सर डायविटिज नियंत्रण में 28.71 प्रतिशत धनराशि ही अब तक व्यय की गयी थी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इन सब कार्यक्रमों में तेजी लायी जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 की लॉकडाउन के कारण निविदा प्रक्रिया नही हो सकी जिससे कार्यक्रम की शुरूआत नही हो सकी जिस पर जिलाधिकरी ने कहा कि नई निविदा प्रक्रिया शुरू करायी जाये और निविदा होने तक पुरानी।

सौरभ सोमवंशी


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *