डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एस पी अभिनंदन लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कराने हेतु जनपद में भ्रमण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एवं आने जाने वाले वाहनों के चालको से पूछताछ किये

मोo 6387244837
जनता का कर्तव्य है पुलिस प्रशासन का सम्मान व सहयोग करें और घर पर रहें अपने साथ सभी को सुरक्षित रखें —
कौशाम्बी । जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिये कौशाम्बी जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है । जिलाधिकारी “मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनन्दन” के निर्देश पे अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लोगों को लगातार जानलेवा आपदा कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिये 21 दिन तक घर पर रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है ताकि इस महामारी को जिले समेत भारत से खत्म किया जा सके ।
इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह व उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या के द्वारा अपने सर्किल में लगातार भ्रमण सील रहते हुए लोगों समझाया और आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकलें ,केवल इसी से कोरोना से बचाव हो सकता है कोरोना घर नही आता उसे हमलोग बाहर निकल कर घर मे लाते हैं इसीलिए हमलोग आपलोगों से पुनः अपील कर रहे है अनावश्यक घर से बाहर न निकले ।

क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह सराय अकिल ,पिपरी प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, पूरामुफ्ती प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह व चरवा प्रभारी निरीक्षक द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घर मे रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है । पुलिस द्वारा लोगों से बिना किसी ठोस कारण के घर से न निकलने की अपील की जा रही है ।
बता दें कि कुछ लोग अब भी इस महामारी के प्रकोप को हल्के से ले रहे हैं और लगातार घर के बाहर आ जा रहे हैं पुलिस द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि वे अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को घर से न निकलने के प्रति जागरूक करें क्योकि जरा सी चूक सब पे भारी पड़ सकती है ।