जिलाधिकारी कौशाम्बी ने गेहॅू क्रय केन्द्र “अजुहा मण्डी” में समस्त जानकारी प्राप्त की

15 अप्रैल : कौशाम्बी के जिलाधिकारी (DM) श्री मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम दिन गेहॅू क्रय केन्द्र अजुहा मण्डी पहुचंकर गेहॅू खरीद की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की | डिप्टी आरएमओ को सभी गेहू क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त बनाये रखने एवं गेंहू खरीद में किसी भी तरह से बिचैलियों का हस्ताक्षेप न होने का निर्देश दिया गया है।