जिलाधिकारी कौशाम्बी ने लॉक डाउन में कोई भी वाहन बना जाँच के जिला प्रवेश ना कर सके क आदेश दिया

२३ अप्रैल ,कौशाम्बी । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के बार्डर लेहदरी पुल पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बार्डर पर तैनात पुलिस फोर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी वाहन बिना जांच के जनपद में न प्रवेश करने पाये, कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
मनोक करवरिया मो० 6387244837