जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता नूर मोहम्मद खान उर्फ राय जी का हृदयाघात से शनिवार देर रात्रि निधन, गमहेथा गांव में शोक की लहर
बेनीमाधव सिंह।
दोपहर में नमाजे जनाजा के बाद आज होगा अंतिम संस्कार ।
पलामू जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नूर मोहम्मद खान उर्फ राय जी का निधन बीती रात्रि हो गई। 5 दिन पहले इनको डाल्टनगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 दिन तक इलाज चला इलाजकेदौरान शनिवार की रात्रि मे इनका निधन हो गया ।इनका जन्म 15 अगस्त 1947 को पाटन प्रखंड के पाल्हेकला ग्राम पंचायत अंतर्गत गमहेथा ग्राम मे हुआ था ।मध्य इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम पाल्हे कला तथा नवडीहा के मध्य विद्यालय मे हुई थी। हाई स्कूल की पढ़ाई इन्होंने सूरत उच्च विद्यालय लोहडा से हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के पश्चात पलामू जिला के ख्याति प्राप्त गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद छोटानागपुर लॉ कॉलेज मे कानून की पढ़ाई की थी ।इसके बाद पटना स्टेट बार काउंसिल में पंजीयन के बाद डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल पलामू जिला में अधिवक्ता के रूप में एनरौलड हुए थे।प्रारंभ मे इनका वकालत के पेसे मे कोई आमदनी नही होती थी ।तब पार्ट टाईम ईनहो ने पलंबरिग का कार्य किया करते थे । इनके साथ कुछ गांव के बेरोजगार युवक इस धंते से जुड़कर आज सफल मिस्त्री होगये है। ।आज ईनकी संख्या दो सौ के पार पहुंच गया है । कालांतर मे जब राय जी का वकालत चल निकला तो पलंबरिग का काम छोड़कर ईनहोने पूरा समय वकालत के पेशे को देने लगे। निधन से पूर्व ईनका सुमार चंद नामी वकीलो मे होती थी । ईनके निधन पर जिला बार के पूर्व महासचिव तथा अधिवक्ता गिरिजा प्रसाद सिंह , रामदेव प्रसाद यादव, बलराम तिवरी, ललन कुमार सिंह, शौकत खान , अधिवक्ता मुकुल चौबे, मोहन प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह, सतेनदर प्रसाद, मिथलेश महथा, पाल्हे कला के पूर्व मुखिया हितनरायण सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह, मुक्तेश्वर पाण्डेय, कलीम खान तथा पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने ईनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।