जनपद के 75 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।
प्रयागराज। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सीमैट प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अशोक यादव पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अशोक यादव जी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया तत्पश्चात जनपद के शिक्षकों द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। श्री संतोष श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी करछना द्वारा उद्बोधन करते हुए शिक्षकों के सम्मान प्राप्त करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

सम्मान समारोह प्रदान करने की कड़ी में सर्वप्रथम राज्य पुरस्कार के रूप में नीलिमा श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्रम व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान से जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित 75 बेसिक शिक्षा के उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा अपने विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही गयी। उन्होंने प्रत्येक जगह से सर्वश्रेष्ठ को ग्रहण करने के लिए भी शिक्षकों को प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा आज का दिन स्त्री शक्ति के रूप में भी जाना जाएगा क्योंकि सम्मानित शिक्षकों में 80 प्रतिशत महिला शिक्षिका थी।वंचित वर्ग के बच्चों को समाज में सिर उठाकर जीवन जीने योग्य बनाने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में महान राजनीतिक एवं शिक्षाविद भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी श्री संजय खत्री जी की भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी बताया कि मिशन प्रेरणा के लिए यह सम्मान कार्यक्रम बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपना कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी से करने हेतु उन्हें प्रेरित किया साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री जी को भी धन्यवाद ज्ञापित कर अपनी वार्ता को विराम दिया।
समारोह के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी जी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह का समापन श्री ओम प्रकाश मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार के आभार उद्बोधन व राष्ट्रगान के साथ हुआ।इस समस्त कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु तथा संपूर्ण कार्यक्रम को पारदर्शी व शुचिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला,खंड शिक्षा अधिकारी के० पी० शुक्ल,वरुण मिश्र,धर्मेंद्र मौर्य,नरेंद्र सिंह सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में डी०सी० MDM राजीव त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्र जिला समन्वयक प्रशिक्षण, देवेंद्र श्रीवास्तव , विनोद पांडेय,शशिकांत मिश्र,अन्तरिक्ष शुक्ल,ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्री दिनेश मिश्रा द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।


Share: