जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक

Share:

डॉ अजय ओझा।

उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक।

सभी मिलरों को शनिवार तक सीएमआर जमा और धान उठाव करने का निदेश।

मिलरों की वजह से किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी : उपायुक्त।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी मिलरों का आरओ जारी करने का निदेश।

रांची, 18 फरवरी। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्री दीपक दुबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अल्बर्ट बिलुंग एवं कई राइस मिलर उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने राइस मिलर द्वारा सीएमआर जमा करने एवं धान उठाव के कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मिलर की वजह से किसानों को ना हो परेशानी -उपायुक्त।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि राइस मिलर की वजह से जिला के किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी राइस मिलरों को ससमय सीएमआर जमा करने और धान उठाव का निर्देश दिया।

शनिवार तक सीएमआर जमा करने और धान उठाव का निर्देश।

बैठक में उपस्थित सभी राइस मिलरों को उपायुक्त कहा कि शनिवार तक सीएमआर प्राप्त कर धान का उठाव सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अल्बर्ट बिलुंग को उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी राइस मिलर का आरओ जारी करें।


Share: