जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों एवं निर्वाचन अधिकारियों के साथ की बैठक
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
जनपद के सभी बूथों पर मतदान के दिन कड़ी निगरानी रखी जायेगी-जिला निर्वाचन अधिकारी।
प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा कल देर सायंकाल महुली मण्डी परिसर में प्रभारी अधिकारियों एवं निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों के रवानगी, उनको सामग्री का वितरण तथा मतदान के बाद वापस आने पर उनको ईवीएम व अन्य सामग्री जमा कराने की व्यवस्था, मतदाता पर्ची वितरण, बूथ निर्माण, माइक्रो आब्जर्वर, वेबकास्टिंग, वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था तथा मतदान के निर्वाचन अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी ईवीएम को निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान हेतु दी गयी ईवीएम की वापसी हेतु अफीम कोठी में अपना कन्ट्रोल रूम बनाकर जमा करायें, उस ईवीएम को महुली मण्डी में कदापि नही जमा कराया जायेगा। जमा करायी गयी ईवीएम मशीनों को आयोग के निर्देशानुसार सी एवं डी श्रेणी के हिसाब से ईवीएम को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जमा कराने का दायित्व प्रभारी अधिकारी ईवीएम/अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग का होगा। उन्होने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्टियों की रवानगी के लिये कर्मचारियों की टेबलवार तैनाती कर ली जाये। डिस्पैच में लगे हुये कर्मचारियों की ट्रेनिंग 23 फरवरी को सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में करायी जायेगी, जो कर्मचारी टेबलवार डिस्पैच करते समय लगाये जायेगें वहीं कर्मचारी मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी से सामग्री प्राप्त करेगें। उन्होने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिस्पैच करते समय पीठासीन अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार वांछित सामग्री उपलब्ध करायी जाये तथा कर्मचारियों को हिदायत दी जाये कि पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के हस्ताक्षर तथा अनुपस्थित मतदाताओं की सूची भी विशेष रूप से उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि एक टेबल पर 20 पार्टियों को सम्बद्ध किया जाये। मतदाता पर्ची वितरण के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचन अधिकारी अपने एक एआरओ के निर्देशन में वोटर गाइड तथा मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से वितरण कराना सुनिश्चित करें। बूथवार तैयार की गयी ए0एस0डी0 लिस्ट का मतदाता रजिस्टर से मिलान अवश्य कर लिया जाये। बूथ निर्माण की समीक्षा करते हुये उन्होने निर्देश दिया कि सभी बूथों पर पर्याप्त फर्नीचर, लाइट की व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। सभी बूथों को मतदान के पूर्व सेनेटाइज कराने हेतु जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया। सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनायी जायेगी जिस पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तैनात की जायेंगी जिनके पास स्कैनर थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाइजर आदि व्यवस्थायें रखी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को उपर्युक्त व्यवस्था समय से करने का निर्देश दिया। आयोग द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को बूथों की निगरानी हेतु कानफिडेन्स बिल्डिंग के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये जहां पर वेबकास्टिंग कराये जा रहे बूथों का सजीव प्रसारण देखा जा सके। इसके अतिरिक्त संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की निगरानी हेतु माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती तथा वेबकास्टिंग की जायेगी व बूथों की वीडियो रिकार्डिंग के साथ ही साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी हेतु लगाये जायेगें। इस तरह जनपद के सभी बूथों पर मतदान के दिन कड़ी निगरानी रखी जायेगी ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो सके। माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती हेतु जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ0 को निर्देशित किया कि वह विधानसभावार किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित कर दें जो अपने मा0 प्रेक्षक के निर्देशानुसार माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग एवं उनकी रिपोर्ट संकलन करने हेतु उत्तरदायी रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त प्रभारी अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।