भावापुर के 40 परिवारों में आगाज़ फाउंडेशन द्वारा बांटा गया राशन
प्रयागराज । शहर की जानी मानी सामाजिक सांस्कृतिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन ने बुधवार को लॉक डाउन 3 में भी सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, सिविल डिफेंस के साथ मिलकर 40 परिवारों में भोजन सामग्री एवं राशन किट पहुँचाया। मदद मांगने वाले परिवारो ने बताया के शहर के कई क्षेत्रों में अभी तक राशन की मदद कई परिवारों तक नही पहुँचा है ऐसे में लोगो को मजबूरी में घर से निकलना पड़ रहा है।
लूकरगंज के आर्किटेक्ट के मृत्यु एवं कोरोना से परिवार के ग्रसित होने के पश्चात सजगता दिखाते हुए ये निर्णय लिया गया के संस्था की ओर से सिविल डिफेंस को राशन किट मुहैया कराया जाएगा। इसी के चलते बुधवार को सिविल डिफेंस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री समर चटर्जी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भावा पुर के 40 परिवारों के लिए राशन किट हस्तांतरित किया गया।
संस्था की ओर से विगत 43 दिनों से प्रशासन के सहयोग से ये कार्य किया जा रहा है।
इस काम को करने में समिति की ओर से उपाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी एवं कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ने अपना सहयोग सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए दिया।
मनीष कपूर