आखिर क्यो कहा दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को एक्सपायरी सीएम ?
कोलकाता, 01 जनवरी। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी तीव्र हो गयी है। दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक्सपायरी सीएम कह दिया है। याद कीजिए 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त ममता बनर्जी ने भी भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक्सपायरी पीएम कहा करती थीं।
पिछले दिनो, न्यूटाउन स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के समय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि “ममता बनर्जी फिलहाल राजनीतिक अस्तित्व के संकट से गुजर रही हैं”। “वह अब एक्सपायरी सीएम हो गयी हैं”। “बंगाल की जनता का भरोसा उनपर नहीं रहा”। “उनके नेता, मंत्री, विधायक उनका साथ त्याग दे रहे हैं”। “यह राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने का प्रमाण है”। उन्होंने कहा कि ” ममता बनर्जी का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा चुका है। वह पार्टी को बचाने के लिए रवींद्रनाथ टैगोर और अमर्त्य सेन के नाम का प्रयोग कर रही हैं।
अमर्त्य सेन को गलती स्वीकार करनी चाहिए थी विश्वभारती की जमीन कब्जा करने के मामले में। जब विश्वभारती विश्वविद्यालय की जमीन पर कब्जा किया गया था। इस कारण ये बातें सामने नहीं आई थीं, लेकिन अब जब इसका खुलासा हो गया है, तो उन्हें खुद ही अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। देश और समाज के समक्ष आदर्श स्थापित करनी चाहिए।
दिलीप घोष का यह कहना है की राज्य के किसान प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते है। तृणमूल के कार्यकरता, हरियाणा व पंजाब में जाकर किसानों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। दिलीप घोष ने चुनौती देते हुए कहा की यदि साहस है कि बंगाल के किसानों को लेकर जुलूस निकालें, लेकिन वह जानते हैं कि बंगाल के किसान उनके साथ नहीं हैं। बंगाल के किसान भाजपा के साथ हैं।