गौ तस्करी का आरोप लगाया दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी पर
कोलकाता, 01 जनवरी । अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर इशारे-इशारे में आरोप लगाया। अभिषेक के करीबी और तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के तीन ठिकानों पर सीबीआई रेड को लेकर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जो कुछ भी कर रही है वह सही कर रही है। हर कोई जानता है कि बंगाल राज्य में गौ तस्करी का सरगना कौन है? हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। सीबीआई जांच कर रही है । सच्चाई जरूर सामने आयेगी। पहली जनवरी की सुबह इको पार्क में योगाभ्यास के लिए दिलीप घोष पहुंचे थे जहां मीडिया से रुबरू हुए। दिलीप घोष लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि राज्यभर में होने वाली गौ तस्करी, कोयला तस्करी का बड़ा हिस्सा अभिषेक बनर्जी के पास पहुंचता है। विनय मिश्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी की है वह सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष तक पैठ रखता है और गौ तस्करी से होने वाली आमदनी को प्रभावशाली नेताओं तक पहुंचाने का मुख्य सूत्रधार है। क्योंकि वह अभिषेक बनर्जी का करीबी है इसलिए दावा किया जा रहा है कि इस मामले में बनर्जी पर भी सीबीआई धावा बोल सकती है।