दिलीप घोष के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के आसार

Share:

गंगा ‘अनु’

सुकांत को पार्टी ने बताया कम अनुभवी

कोलकाता, 21 अप्रैल। विधानसभा चुनाव एवं उपचुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में अंतर्कलह का एक और रंग दिखने लगा है। अब प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को कम अनुभवी बता कर अंर्तकलह को हवा दे दी है।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को न्यू टाउन इको पार्क में प्रातः भ्रमण के दौरान प्रदेश भाजपा में कलह, तकरार और टकराव संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि सुकांत मजूमदार अभी कम अनुभवी व्यक्ति हैं। संगठन को बहुत अच्छी तरह से संभाल नहीं पा रहे हैं। और भी कई योग्य व्यक्ति भाजपा में हैं, जिन्हें उचित जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।बताते चलें कि इसी सप्ताह में अनुपम हाजरा ने भी फेसबुक लाइव कर आरोप लगाया था कि प्रदेश भाजपा में पुराने नेताओं को काम करने में बहुत दिक्कत हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि शीर्ष नेतृत्व की लापरवाही और नकारेपन की वजह से पार्टी टूट रही है।


Share: