शिवरात्रि एवं महाशिवरात्रि में अंतर
जयति भट्टाचार्य ।
भगवान शिव के कई नाम हैं जैसे महादेव, भोलेनाथ, पशुपतिनाथ, विश्वनाथ, नटराज, नीलकंठ इत्यादि। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव विश्व के रचयिता भी हैं और विनाशक भी।
महाशिवरात्रि का पर्व वर्ष में एक बार आता है और शिवरात्रि हर महीने यानि साल में बारह बार। आईए दोनों में क्या अंतर है देखें।
प्रत्येक महीने में अमावस्या के पहले त्रयोदशी के दिन शिवरात्रि होती है। महाशिवरात्रि वर्ष में एक बार आती है और यह शिव पार्वती के विवाह के दिन के रूप में मनाया जाता है। यह रात बेहद पवित्र मानी जाती है।
शिवरात्रि दो शब्दों से बनी है। शिव एवं रात्रि – शिव का अर्थ भगवान शिव से है एवं रात्रि का अर्थ है रात। परंतु महाशिवरात्रि यानि महा – भव्य, शिव – भगवान शिव, रात्रि – रात। भगवान शिव को समर्पित इस भव्य रात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं।