खाद्य संकट से उबरने के लिए तानाशाह किम का नया फरमान

Share:

कोरोना के शुरू होते ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं सील कर दीं। किसी भी देश के साथ संपर्क न रहने से उत्तर कोरिया का कारोबार और आयात बिगड़ने लगा। उत्तर कोरिया ने चीन के साथ अपना बार्डर भी सील कर दिया था, जिस देश पर वह जरूरी सामान के लिए सबसे ज्यादा निर्भरशील है। इसका असर आज उत्तर कोरिया भुखमरी की कगार पर है। तानाशाह किम ने उत्तर कोरिया के लोगों को कम खाने के लिए कहा है। यह कैसी तानाशाही भूख लगने पर भी लोग कम खाएं, पेट भरे या न भरे। अब किम लोगों को काले हंस का मांस खाने का आदेश दे रहा है।


Share: