खाद्य संकट से उबरने के लिए तानाशाह किम का नया फरमान

Share:

कोरोना के शुरू होते ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं सील कर दीं। किसी भी देश के साथ संपर्क न रहने से उत्तर कोरिया का कारोबार और आयात बिगड़ने लगा। उत्तर कोरिया ने चीन के साथ अपना बार्डर भी सील कर दिया था, जिस देश पर वह जरूरी सामान के लिए सबसे ज्यादा निर्भरशील है। इसका असर आज उत्तर कोरिया भुखमरी की कगार पर है। तानाशाह किम जोन उंग ने पहले तो कम खाने के लिए कहा और अब काले हंस का मांस खाने का फरमान जारी कर दिया।


Share: