धरतिमोहन रॉय को भाजपा रास ना आयी मौका देख कर की तृणमूल में वापसी

Share:

जलपाईगुड़ी जिले के भाजपा नेता धरतिमोहन रॉय ने तृणमूल कांग्रेस में सोमवार को वापसी ली है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार भाजपा में उनकी अनदेखी करने के कारण उन्होंने तृणमूल में वापसी ली है।

उल्लेखनीय है कि २०१६ के विधानसभा चुनाव में जलपाईगुड़ी सीट से धरतिमोहन रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बने थे लेकिन उन्हें हार मिली। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया था कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की वजह से उन्हें हार मिली. उसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने तृणमूल छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुचव से पहले उन्होंने सोचा था कि भाजपा उन्हें टिकट देगी जो झूठा साबित हुआ। इसके अलावा भाजपा ने उन्हें कोई भी महत्त्वपूर्ण पद नहीं दिया था जिঙससे उन्हें बहुतबुरा लगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इधर कई दिनों से वे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वापसी के लिए संपर्क साध रहे थे। जिसको लेकर राजनितिक हलकों में भाजपा छोड़ने की चर्चा जोरो पर थी। अंततः सोमवार को उन्होंने तृणमूल का दामन थाम लिया। तृणमूल में वापसी के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा ही काम करूँगा। उनके तृणमूल में वापसी को लेकर राजनितिक हलकों में हलचल मच गई है। इस बारे में जिला भाजपा के अध्यक्ष बापी गोस्वामी ने कहा कि धरतिमोहन रॉय के पार्टी छोड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला।


Share: