कोरोना कल में भी मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे और कौन कौन से विकास कार्यो पर पूरी तरह जोर दे रहे है ?
23 अप्रैल, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर ई—शिक्षा व लर्निंग के क्षेत्र में वृहद काम हुआ है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने अबतक 93 हजार 65 हजार ई—कंटेंट मुहैया कराया है। जिसको 12 हजार 159 टीचरों ने 2 लाख 65 हजार 442 क्लास के माध्यम से 6 लाख 80 हजार छात्रों को लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इन ई—क्लास में हर रोज 1 लाख 68 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। सीएम ने प्रदेश के हर क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों से अपील की है कि वे ई—लर्निंग का भरपूर लाभ लेकर अपनी शिक्षा का विस्तार करें।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के बड़े निर्माण प्रोजेक्टों को शुरू कर दिया है। जिसमें यूपीडा के तीन बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 11 हजार 200 करोड़ की लागत से बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में 4835 श्रमिकों लगे हैं। इसमें 2122 मशीनें काम कर रही हैं, जो अबतक का रिकार्ड है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में 4481 और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में 428 श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हैं। पीडब्ल्यूडी में भी 2 हजार 858 करोड़ रूपये के 161 कार्य शुरू कर दिए गए हैं।