बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की मांगी जानकारी

Share:

प्रयागराज। कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने मांगी है। कोरोना के कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावक को खो दिया है। ऐसे भी बच्चे हो सकते हैं जिनके कोई अभिभावक ही न बचा हो। साथ ही ऐसे भी बच्चे हो सकते हैं जिनके माता, पिता या दोनों संक्रमित होने के कारण अस्पताल या होम आइसोलेशन में हों और उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसे बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, सुरक्षा तथा संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन में सूचनाएं मांगी गई है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा और डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि अभी तक जिले में ऐसे किसी बच्चे की जानकारी नहीं मिली है।


Share: