पुलिस मनाही के बावजूद 2017 साल में पास राज्य सरकारी ग्रुप डी नौकरी अभ्यर्थियों का धरना जारी
अनु ‘गंगा’ ।
कोलकाता, 08 अक्टूबर । महानगर कोलकाता में जहां एक तरफ शनिवार को कोलकाता में दुर्गापूजा आयोजन किया गया है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारी ग्रुप डी नौकरी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए मैदान थाना की पुलिस की तरफ से धरना प्रदर्शन के लिए मना किया गया था। इसके बावजूद ग्रुप डी नौकरी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन जारी रखा है। शनिवार को मैदान थाना क्षेत्र के मातंगिनी हाजरा मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे नौकरी अभ्यर्थियों का पुलिस के साथ झड़प हो गई। बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों के साथ अधिवक्ता कौस्तुभ बागची भी मौजूद थे।
कौस्तुभ बागची ने पत्रकारों से बातचीत करते समय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस निर्लज्ज हो गई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट की अनुमति के बावजूद पुलिस धरना प्रदर्शन में बाधा डाल रही है। अंततः आंदोलनकारी इलाके से बाहर चले गए।
उल्लेखनीय है कि 2017 साल में पास राज्य सरकारी ग्रुप डी नौकरी अभ्यर्थियों के इस धरना प्रदर्शन का शनिवार को 53वां दिन पुरे हुए है। 2009 साल में राज्य सरकारी ग्रुप डी नौकरी अभ्यर्थियों में से अधिकांश ने कहा कि पुलिस मनाही के बावजूद धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।