सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा विस्तार को लेकर विभाग गंभीर: प्रधान सचिव

Share:

डॉ अजय ओझा।

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने महानिदेशक को लिखा पत्र।

रांची, 11 अगस्त । सहायक पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों का मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन था। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश निर्गत किया है कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है एवं सहायक पुलिस कर्मी अपनी पांच वर्ष की अवधि के अतिरिक्त एक माह के अतिरिक्त कार्यावधि तक कार्यरत रहेंगे। इस आदेश की सूचना सभी आरक्षी अधीक्षक को भेज दी गई है।


Share: