जंगलराज की सीमा रेखा को भी लांघ गया झारखंड : दीपक प्रकाश

Share:

डॉ अजय ओझा।

रोज रचा जा रहा विकृत और काला इतिहास ।

रांची, 4 जनवरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला। श्री प्रकाश सिमडेगा में हुए दर्दनाक और भयावह मॉब लिंचिंग की घटना जिसमे संजू प्रधान को जिंदा जला कर मार दिया गया। और दूसरी ओर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के ऊपर नक्सली जानलेवा हमला एवम अंगरक्षकों के अपहरण की घटना शामिल है।उन्होंने कहा कि राज्य अब जंगलराज की सीमा को भी लांघ चुका है। राज्य के कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नही है। यह सरकार मॉब लिंचिंग का कानून बनाती है और दूसरी ओर ऐसी घटनाएं रोज घटित हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह कौन सी कानून व्यवस्था है जहाँ एक व्यक्ति को सरेआम भीड़ के द्वारा जिंदा जला दिया जाता है।

कहा कि जब एक पूर्वजनप्रतिनिधि और राजनीति कार्यकर्ता जनता के बीच घूम नही सकता जिसके साथ अंगरक्षक भी हों तो फिर आम आदमी इस राज्य में कैसे जी सकता है।
कहा कि राज्य की बहन बेटियां पहले से ही दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार का गठन ही निर्दोष आदिवासियों कीहत्याओं से हुई है। यह सरकार अपने गठन के साथ ही ऐसे आपराधिक तत्वों से समझौता करती हुई दिखी। जिनके ऊपर देशद्रोह के मुकदमे लगाए गए थे उन मुकदमो को उठाने की प्रक्रिया की गई। ऐसे में सरकार की मंशा साफ साफ झलक रही है। आज सरकार केवल पोस्टर बैनर की सरकार बन कर रही गई है। दलाली,लूट,बिचौलियागिरी सरकार में हावी है। अराजक तत्व मस्त है और जनता पस्त है।

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने नक्सलियों ,उग्रवादियों के दांत खट्टे कर दिए थे। परंतु आज इस सरकार में उनका मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार राज्य में हत्याएं हो रही है। कल भी डायन के नाम पर महिला और उसके बेटों के साथ घटनाएं घटी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य विकास से कोसों दूर पीछे चला जायेगा। जिसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेवार है।

श्री प्रकाश ने दोनों घटनाओं पर राज्य के डीजीपी से फ़ोन पर बात की एवम दोनो घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि कानून किसी को हाथ मे लेने का अधिकार नही है।


Share: