देबाशीष मुखर्जी का लखनऊ हस्पताल में निधन

Share:

मनीष कपूर।
प्रयागराज से राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व डीडी स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर देवाशीष मुखर्जी का रविवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया । राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, अटल खेल रत्न पुरस्कार से अभी हाल में ही देबाशीष सम्मानित हुए थे। उनके मृत्यु की खबर शहर में आते ही चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गया। समाजिक संगठनों, खिलाड़ियों, पत्रकारों ने प्रयागराज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। आग़ाज़ फाउंडेशन की सचिव, सुदीपा मित्रा ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने आगाज़ रत्न से देवा भाई को सम्मानित भी किया था। सदैव हँसमुख रहने वाले देवा भाई को शहर हमेशा याद रखेगा।


Share: