इटली में 793 और मरे, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4825 हुई

Share:

इटली में ७९३ लोग और मरे लॉस एंजेल्स २१ मार्च (हि. स.) इटली में पिछले चौबीस घंटों में ७९३ लोग कोरोना वायरस से मर गए हैं। इस तरह पिछले एक महीने में ४८२५ लोग इस घातक संक्रमण का शिकार बन चुके हैं। इतने लोगों की मृत्यु का मुख्य कारण इटली में पर्याप्त आई सी यू और वेंटीलेटर नहीं होना हैं । इटली के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। इटली मेंं मरने की संख्या चीन से ज्यादा हो गयी ,
दरअसल चीन के अनुभवों पर इटली ने देरी से मंथन किया और तीसरी स्टेज के ख़त्म होने के समय दस हज़ार वेंटीलेटर माँगे थे, पर चार सौ वेंटीलेटर जुटा पाए। यही नहीं, इटली के पास प्रोटेक्टिव हेल्थ गियर सिस्टम नहीं होने से हेल्थ वर्करों की भी धड़ाधड़ मौतें हो रही हैं। इटली की स्थिति यह है कि वहां शव लेने लोग नहीं आ रहे हैं। अस्पताल से शव उठाने के लिए सेना के वाहन बुलाये गए हैं, ताकि अस्पताल खाली हों।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *