पवन मारू के निधन पर झारखंड राज्य खुदरा व्यापारी संघ ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है
डॉ अजय ओझा।
पवन मारू का असामयिक निधन समाज की बड़ी क्षति।
रांची, 6 नवंबर । झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष व राँची एक्सप्रेस के पूर्व संपादक श्री पवन मारू के असामयिक निधन पर झारखंड राज्य खुदरा व्यापारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री पवन मारू का असामयिक निधन न सिर्फ उनके परिवार बल्कि राँची के समाज व व्यवसाय जगत के लिए बड़ी क्षति है। श्री पवन मारू ने झारखंड के इकलौते अखबार राँची एक्सप्रेस के माध्यम से न सिर्फ पत्रकारिता की एक मिसाल कायम की बल्कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यवसाय जगत को भी अपनी सेवाएं दी। श्री पवन मारू का निधन सामाजिक क्षेत्र की भी बड़ी क्षति है। उनके निधन से आई शून्यता को भरना संभव नहीं है। श्री पवन मारू के निधन पर ईश्वर से उनके लिए मोक्ष की प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर उनके परिवार और समाज को दु:ख की इस घड़ी से उभरने का साहस प्रदान करें।
शोक व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष मातादिन अग्रवाल महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार अमरनाथ पोद्दार महेंद्र ठक्कर संजय पोद्दार
अशोक मित्तल संजय कुमार शामिल है।