इलाहाबाद विश्व विद्यालय के पूर्व महामंत्री चंद नारायण त्रिपाठी का निधन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता चंद नारायण त्रिपाठी उर्फ़ चंदू का आज शुक्रवार को निधन हो गया है । वे 67 वर्ष के थे और कई दिनों से अस्वस्थ थे । उनके पार्थिक शरीर को रसूलाबाद घाट में पंच तत्व में विलीन हो गए । बड़े पुत्र इविवि के वरिष्ठ छात्र नेता अभ्युदय नारायण त्रिपाठी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। दिवंगत नेता अपने पीछे पत्नी और दो बेटों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नेता, छात्रनेता, अधिवक्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।