ओड़िशा का दंड यात्रा

Share:

समीर रंजन नायक ।

ओड़िशा के गांजाम जिला, नयागढ़, खोर्धा जिला मे दंडयात्रा कोरोना के गईडलाईन की बिच शुरु हुआ है । पीछले साल कोरोना के लिए यह यात्रा बंद किया गया था । इस साल करोना की गाईडलाईन मान कर करने की अनुमोती मिली है । इस दंड जात्रा कुछ गांव मे 7 दिन और कुछ गांव में 21 दिन तक चलता है । खास करके ओड़िशा के गांजाजिला मे बहुत प्रचलित है । इस यात्रा मे माता कालो और बाबा भोलेनाथ की पूजा की जाती है । हर साल यह दंड यात्रा का परंपरा विधिपूर्वक मनाया जाता है ।

अगले 14 तारीख के इस दंड यात्रा की सम्पूर्ण होगा । दंडयात्रा मे 2000 से ज्यादा लोगो शामिल होते है उपासना के लिए परन्तु इस साल वैश्विक महामारी के लिए दंड
यात्रा में बहुत कम लोग को भाग लेने मिला है । गांव गांव में माता काली ओर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा लेकर रात्रि मे ड्रामा, नाटक अदि होता है और दूसरे दिन फिर दूसरे गाँव में फिर दौराया जाता है ।


Share: