डालटेनगंज महापौर अरुणा शंकर ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को डालटेनगंज नगर निगम क्षेत्र में घर घर शुद्ध पानी देने की योजना को कैबिनेट स्वीकृति देने पर बधाई दी

Share:

बेनीमाधव सिंह ।

डालटेनगंज महापौर अरुणा शंकर ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को डालटेनगंज  नगर निगम  क्षेत्र में घर घर  शुद्ध पानी देने की   योजना को कैबिनेट स्वीकृति देने पर बधाई दी।महापौर ने इस योजना के लिए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी  और माननीय सांसद बीडी राम जी को भी बधाई देते हुए कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी उस वक्त  प्रचार के क्रम में 100 वर्ष पुरानी इस  शहर की सबसे जटिल समस्या शुद्ध पानी देने के संबंध में गली गली से महिलाओं ने शिकायत की थी जिसे  मैंने एवं  उपमहापौर ने अपने माननीय पार्षदों के साथ बैठकर पुराने एवं नए   क्षेत्रों में घर घर शुद्ध पानी प्राथमिकता में देने का संकल्प लेते हुए   माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के संज्ञान में लाया   और माननीय  मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी  के त्वरित आदेश से  निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना  ‘शहरी जलापूर्ति योजना फेज 1 फेस टू ‘ का प्राक्कलन  तैयार कराया जा सका । महापौर ने बताया इस योजना के लिए   माननीय सांसद बी डी राम जी के सहयोग से 162 करोड़ राशि का 90% राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक से लेने की स्वीकृति प्राप्त की जा सकी  जिसकी अब तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट से प्राप्त होते ही हमारी इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारना तय हो गया   । महापौर अरुणा शंकर ने बताया हम सब के कार्यकाल में  कोरोना के चलते कई चुनौतियां एवं बाधाएं आई लेकिन निगम नित्य अपने कार्यों में लगा रहा । मैं प्रयास करूंगी कि हम सबो  द्वारा किया गया हर एक वादा पूरा किया जा सके और निगम क्षेत्र को बड़े शहरों की तर्ज पर स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं सुंदर बनाई जा सके ।


Share: