दक्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष का हुआ स्वागत
अजय विस्वकर्मा ।
सुल्तानपुर । आज दक्ष फाउंडेशन सुल्तानपुर रजि. के द्वारा माननीय श्री धर्मवीर प्रजापति (अध्यक्ष माटीकला बोर्ड उत्तर प्रदेश शासन )का सुल्तानपुर आगमन एवं चाक वितरण कार्यक्रम शिरकत करने पर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया तथा श्री श्रवण प्रजापति जी (महासचिव/एडिटर फाउंडेशन )एवं श्री रविशंकर प्रजापति (जिला संयोजक ) के द्वारा दक्ष प्रजापति की स्मृति चिन्ह (प्रतिमा )सप्रेम भेट किया गया जिसमे श्री वीरेंदर भार्गव (युवा प्रजापति समिति सुल्तानपुर )कपिल प्रजापति श्री सिद्धराम प्रजापति (महसचिव अमेठी )श्री ब्रजेश प्रजापति , शरद प्रजापति श्री शिव शंकर प्रजापति आदि उपास्थित रहे ।