आइये इन दिनों में मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिनचर्या के बारे में जानते है ?

Share:

संदीप मित्र

31 मार्च लखनऊ::इन दिनों नवरात्र संपन्न हो रहा है, मुख्यमंत्री जी हमेशा के तरह इस बार भी नौ दिन का व्रत रखे हैं। मुख्यमंत्री जी का दिनचर्या भोर में 4 बजे आरम्भ हो जाता है। उठते ही, स्नान, ध्यान और योग को नियमित करते है।इसके पश्चात देश, दुनिया के खबरों के लिए प्रातः 6:30 बजे से अख़बारों से प्रतिपुष्टि प्राप्थ करते है और लोगों से फ़ोन पर बात करके पूरे प्रदेश का हाल चाल लेते हुए 9:30 तक सरकारी काम शुरू कर देते है । उनके कुछ करीबियों से पता चला है की, पिछली कई रातों से वे ठीक से सोए नहीं है ,कारण बाहर से आ रहे लोगों को सकुशल पहुँचाने की चिंता है उनको। बीते दिन के उनके वस्थता के बारे में आइये जानते है:

सुबह 9:30 बजे, बैंक अधिकारियों व पंचायती राज के अधिकारियों से मुलाक़ात कर मनरेगा श्रमिकों के भुगतान की पूरी प्रक्रिया समझे । फिर 10 बजे – मनरेगा श्रमिकों के हित में एक बटन दबाकर छह सौ 11 करोड़ रुपये के सीधे भुगतान के बाद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात की।11:30 – यह कार्यक्रम ख़त्म होते ही, करोना को लेकर रोज़ाना की तरह ही टीम इलेवन के अधिकारियों के साथ बैठक की, ज़रूरी हिदायत दी और नोएडा के दौरे पर निकल गए। नोएडा पहुँचे, एरियल सर्वे किया, बैठकें की, देर रात तक अधिकारियों के साथ समीक्षा करते रहे। अगले दिन सुबह जल्दी उठे और ग़ाज़ियाबाद निकल गये, वहाँ अस्पतालों का मुआयना किया। अचानक तबलीगी जमात का विषय आ गया, जो की आज पुरे देश में कोरोना वृद्धि का बहुत बड़ा कारण बन सकता है। तत्काल मुख्य मंत्री जी विमान से लखनऊ आ गए । दोपहर 12:15 बजे आवास पहुँचे और 12:30 टीम ग्यारह के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी। 2 बजे बैठक ख़त्म होने के बाद ज़रूरी काग़ज़ों पर दस्तख़त किए और प्रदेश भर का प्रतिपुष्टि लेने के बाद शाम को फ़ोन द्वारा और लोगो से जानकारी जुटाने लगे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *