ददरी मेले पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पुनर्विचार करने को कहा
सौरभ सिंह सोमवंशी
बलिया के बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया के लिए ऐतिहासिक वह धार्मिक महत्व वाले ददरी मेला को नहीं लगाए जाने वाले जिलाधिकारी के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे अविवेक पूर्ण निर्णय बताया… उन्होंने जिलाधिकारी को फोन करके इस निर्णय पुनर्विचार करने के लिए कहा है…।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार सामाजिक धार्मिक और आस्था से जुड़े मामले में निर्णय लेने से पहले जिलाधिकारी को पहले जिले के सभी विधायको व सांसदो से विचार विमर्श कर लेना चाहिए था…लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया…।
यह कोई ऐसा पेचीदा मामला नहीं था…जिसमें विचार विमर्श करने से जिलाधिकारी का महत्व कम हो जाता…विधायक ने माना की करोना संक्रमण का दौर चल रहा है। भीड़ भाड़ नहीं चाहिए…फिर भी कोई सर्वग्राह्य निर्णय तो लेना बनता था…मेला का कुछ स्वरुप बदला जाता…।
विधायक ने बताया कि लखनऊ में हम सभी अपने बलिया के विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने वाले हैं…वापस लौटकर एक बार फिर से जिलाधिकारी से मिलकर इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए कहा जाएगा…।